छपरा-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सांसद ने किया शुभारंभ ; प्रचार प्रसार के अभाव में पहले दिन नहीं जुटे यात्री

छपरा-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सांसद ने किया शुभारंभ ; प्रचार प्रसार के अभाव में पहले दिन नहीं जुटे यात्री

CHHAPRA DESK –    छपरा से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बीती रात 11:00 बजे हरी झंडी दिखाकर किया. बता दें कि छपरा जंक्शन से चलने वाली द्रुतगामी और लग्जरियस यह पहली ट्रेन है. यह ट्रेन साढ़े सात घंटे में छपरा से लखनऊ की दूरी तय करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रेलवे प्रशासन ने दीपावली तथा महापर्व छठ के मद्देनजर शुरू किया है. वही यह ट्रेन शुक्रवार की रात्रि 9:00 बजे जंक्शन पहुंची. जहां मेंटेनेंस के लिए डेढ़ घंटे का वक्त लगा. जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन को रात्रि के 11:00 बजे महाराजगंज सांसद व रेलवे के तमाम आला अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

वही परिचालन के पहले दिन इसमें महज 43 यात्री ही यात्रा किये जबकि 6 लाख के करीब राजस्व का मुनाफा हुआ. दीपावली व छठ त्यौहार के भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने उक्त ट्रेन की शुरुआत की है. वही इस ट्रेन मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न कोचो को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है. वैसे लग्जरियस होने के कारण इस ट्रेन का किराया भी सामान्य ट्रेनों से काफी अधिक है. वही प्रत्येक कोच को इंटरकनेक्ट रखा गया है. यात्री जैसे ही एक कोच से दूसरे कोच की तरफ जाएंगे शीशे का बना हुआ डोर स्वत: खुल जाएगा और यात्री के दूसरे कोच में जाने के साथ ही पुनः बंद भी हो जाएगा.

इसके साथ ही बैठने की सीट से लेकर सब कुछ बेहतरीन बनाया गया है. जिसके कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आरामदायक यात्रा का लाभ उठाएंगे. लेकिन, रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किए जाने के कारण पहले दिन छपरा जंक्शन से इस ट्रेन को महज 43 यात्री ही मिल सके और ट्रेन खाली ही गई. अब देखने वाली बात यह है कि त्योहार तक कितना राजस्व का मुनाफा रेलवे को होता है. अगर सब कुछ सामान्य रहा तो इस ट्रेन का परिचालन आगे भी बढ़ने की संभावना रहेगी.

 

Loading

67
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़