
CHHAPRA DESK – अपराध नियंत्रण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मंडल कारा में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई डी एम वैभव श्रीवास्तव एवं एस एस पी विनीत कुमार के नेतृत्व में की गई. यह छापेमारी लगभग तीन घंटे तक चली. छापेमारी के दौरान मंडल कारा के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई. महिला वार्ड, पुरुष कैदी वार्ड, अस्पताल वार्ड समेत कारागार के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया गया. छापेमारी का उद्देश्य कारा परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, आपत्तिजनक सामग्री अथवा सुरक्षा में संभावित चूक की जांच करना था. तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई, जिसे प्रशासन ने संतोषजनक बताया.

वही निरीक्षण के दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, कैदियों की स्थिति, चिकित्सा सुविधा तथा प्रशासनिक प्रबंधन का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने जेल अधीक्षक अमरजीत कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा एवं अनुशासन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने नियमित निरीक्षण, सतत निगरानी और नियमों के कड़ाई से अनुपालन पर विशेष जोर दिया. इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), एसडीपीओ सदर-01 रामपुकार सिंह, लाइन डीएसपी, भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई वरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

![]()

