CHHAPRA DESK – छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे महीने छापेमारी के दौरान भी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. आज सुबह ही सारण डीएम अमन समीर के साथ सदर एसडीओ संजय राय, एसपी डॉक्टर गौरव मंगला, डीएसपी संतोष कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी सहित कई थानों की पुलिस मंडल कारा पहुंच गई. कैदियों की नींद खुलते ही उनमें हड़कंप मच गया. मंडल कारा पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने सुबह करीब 5:00 बजे से छापेमारी प्रारंभ की.
जिसमें मंडल कारा के सभी वार्डों की गहनता से तलाशी ली गई. हालांकि 2 घंटे तक चली गहन जांच के बाद मंडल कारा से जिला प्रशासन के हाथ कुछ भी नहीं लगा. जांच उपरांत मंडल कारा से निकलने के बाद डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा यह रूटीन चेकिंग था. सभी वार्डों की गहन जांच की गई है. कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुआ है. बता दें कि जिला प्रशासन की टीम के द्वारा बीते फरवरी माह में भी अल सुबह मंडल कारा में गहन छापेमारी अभियान चलाया गया था.
उस दौरान भी जिला प्रशासन के हाथ कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु हाथ नहीं हुई थी. इस मामले में पूछे जाने पर मंडल कारा अधीक्षक आर के सुमन ने बताया कि जेल कानून का काफी शक्ति से पालन उनके द्वारा कराया जा रहा है. वही सभी कैदियों पर बराबर निगरानी रखी जा रही है.