छपरा मंडल कारा में एक महीने में दूसरी बार जिला प्रशासन ने की छापेमारी ; डेढ़ घंटे तक की गई गहन जांच

छपरा मंडल कारा में एक महीने में दूसरी बार जिला प्रशासन ने की छापेमारी ; डेढ़ घंटे तक की गई गहन जांच

CHHAPRA DESK –  छपरा मंडल कारा में एक महीने के अंदर यह दूसरी छापेमारी की गई. देर रात्रि तक करीब डेढ़ घंटे चली इस छापेमारी में मंडल कारा के कैदियों में हड़कंप मच गया. आज देर रात सदर एसडीएम के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ करीब डेढ़ घंटे तक गहन छापेमारी की गई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में करीब डेढ घंटे तक चली छापेमारी में मंडल कारा से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गई.

इस सम्बंध में सदर एसडीएम ने बताया कि जेल में जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर छापेमारी किया जाता है. उसी सम्बंध में छापेमारी किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 22 वार्डो की सघन जांच की गयी. हालांकि, किसी भी वार्ड से आपतिजनक सामानों की बरामदगी जेल में नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे, लेकिन इन सब की बरामदगी नहीं हुई है. इस क्रम में मंडल कारा के सम्बंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

 

इस छापेमारी के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एस०डी०पी०ओ सदर -1, नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. वही छापेमारी के कारण मंडल कारा के कैदियों में हड़कंप मचा रहा. एसडीएम रात्रि करीब 9:30 पर मंडल कारा में प्रवेश किये और अनवरत 11:00 बजे रात तक छापेमारी चली. हालांकि 19 सितंबर को भी जिला प्रशासन के द्वारा करीब 1 घंटे तक मंडल कारा में सघन छापेमारी की गई थी. हालांकि उस दौरान भी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गई थी.

 

 

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़