छपरा-मशरक पथ पर ह’थियार के बल पर स्कूटी और 1.7 लाख की लू’ट ; जांच में जुटी पुलिस

छपरा-मशरक पथ पर ह’थियार के बल पर स्कूटी और 1.7 लाख की लू’ट ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत छपरा-मशरक मुख्य मार्ग स्थित मरहिया गांव के समीप अपराधियों ने सीएसपी संचालिका पति को ओवरटेक कर स्कूटी एवं 1.7 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में सीएसपी संचालिका पति खैरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी चंदन कुमार ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिक की दर्ज कराई है. इस घटना के संबंध में पीड़ित चंदन ने बताया कि वह छपरा शहर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में प्राइवेट रुप से नौकरी करता है और छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छात्रधारी बाजार मोहल्ला स्थित मकान में रहता है. उसकी पत्नी पैतृक गांव खैरा स्थित भट्टी मोड पर सीएसपी चलती है.

बीती देर संध्या वह बैंक का काम समाप्त करने के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चार उपभोक्ताओं का पासबुक एवं 1.70 लाख रुपए थैला में रखकर अपनी स्कूटी की डिक्की में बंद कर गांव जा रहा था.

 

इस बीच छपरा मथुरा का मुख्य मार्ग पर रात्रि के करीब 8:15 पर एक बाइक सवार 3 अपराधियों ने ओवरटेक कर मारिया गांव के समीप उसे रोक लिया इसके बाद हथियार के बल पर उसकी स्कूटी लूट कर छपरा की तरफ भाग निकले. उस समय अंधेरा होने के कारण वह किसी अपराधी को पहचान नहीं सका. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर थाना पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के प्रयास में लगी है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़