CHHAPRA DESK – सारण जिला के परसा नगर पंचायत अंतर्गत परसा बाजार के मुख्य पार्षद ऐशा खातून के पुत्र व वार्ड दो के वार्ड पार्षद मोहम्मद करमुल्लाह के घर पर NIA (एनआईए) तथा ATS (एटीएस) की टीम ने बुधवार को छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान टीम में शामिल पदाधिकारी द्वारा परिजनों की उपस्थिति में महिला पुलिस बल के साथ घर के प्रत्येक कमरे का तलाशी लिया गया. तलाशी के दौरान कुछ नगद राशि तथा कुछ अन्य सामान को जब्त भी किया गया है. परिजनों ने बताया कि पदाधिकारी द्वारा कागजात को देख सभी लैपटॉप में लोड करने की बातें कहीं. छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल को जब्त किया गया था और जाने के दौरान पदाधिकारी द्वारा मोबाइल को लौटा दिया गया.

लगभग 12 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस बल के साथ तैनात रहे. हालांकि इस संबंध में एनआईए की टीम के पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक चली छापेमारी अभियान के दौरान मोहम्मद करमुल्लाह अनुपस्थित थे. हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई कि आखिर NIA (एनआईए) तथा ATS (एटीएस) की टीम किस सिलसिले में जांच करने आई थी.

![]()

