छपरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव ; एक्शन मोड में दिखी सारण पुलिस, स्थिति नियंत्रण में ; अब कैंप कर रही पुलिस

छपरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव ; एक्शन मोड में दिखी सारण पुलिस, स्थिति नियंत्रण में ; अब कैंप कर रही पुलिस

CHHAPRA DESK –  बिहार के छपरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. हालांकि उस घटना के बाद तोड़फोड़ भी शुरू हो गया. वहीं सारण पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और शीघ्र ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. हालांकि उस दौरान कुछ लोग चुटहिल भी हुए हैं. जिनका उपचार कराया गया है. वैसे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए जुलूस में शामिल सभी प्रतिमाओं का विसर्जन करवा दिया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

 

पूरी घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला की है. बताया जा रहा है कि सुबह के 5:00 बजे रहे थे और प्रतिमा विसर्जन के लिए अनेक जुलूस नई बाजार से होकर गुजर रहे थे. उस दौरान डीजे पर गीत बजाए जाने को लेकर असामाजिक तत्वों ने वहां से गुजर रही जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई.

 

जुलूस में शामिल कई वाहनों के शीशे टूटकर बिखर गए. वहीं भीड़ में शामिल उपद्रवियों के द्वारा भी तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया. हालांकि सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला जिला प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शीध्र ही मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए सभी प्रतिमाओं को वहां से आगे बढ़वाया.

 

छपरा सदर अनुमंडल में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद

छपरा शहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्गा पूजा समितियों द्वारा निकाले गए जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. हालांकि सारण पुलिस की तत्परता से कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन एहतियातन सारण एसपी के द्वारा छपरा अनुमंडल क्षेत्र में आज से 2 दिनों तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

कैंप कर रही बड़ी संख्या में पुलिस बल

इस घटना के बाद सारण पुलिस एक्शन मोड में दिखी और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए नई बाजार मोहल्ला सहित शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वही पुलिस शहर में लगातार गस्ती कर रही है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि नई बाजार में डीजे बजाने को लेकर असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया है. हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शहर में चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस कैंप कर रही है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा

नई बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि डीजे पर जय श्री राम का गीत बज रहा था. अचानक जुलूस पर पथराव शुरू हो गया. कारण कुछ समझ में नहीं आया. हालांकि मोहल्ले वासियों ने भी कहा यह असामाजिक तत्वों की करतूत है.

कहीं पूर्व का विवाद तो नहीं….

स्थानीय लोगों और सूत्रों की माने तो कुछ माह पहले नई बाजार के एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी किया गया था. विवाद का कारण वह भी हो सकता है. क्योंकि यह विवाद पूर्व से चला आ रहा है. वैसे कुछ मोहल्ले वासियों का भी ऐसा ही कहना है कि इस दुश्मनी को लेकर भी कुछ असामाजिक तत्व पहले से खाड़ निकालने के चक्कर में थे. स्थिति जो भी हो पुलिस जांच कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज सामाजिक तत्वों की पहचान

बता दे कि जिस स्थान पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. वहां आसपास कई स्थानों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. अब जिला प्रशासन सीसीटीवी फुटेज खंगालने के प्रयास में लगा है. जिससे कि उन असामाजिक तत्वों की पहचान की जाएगी और किधर से जुलूस पर ईंट-पत्थर फेंका गया वह अभी स्पष्ट हो पाएगा.

Loading

157
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़