CHHAPRA DESK – छपरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में आज टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अभियान का शुभारंभ जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट सह प्राचार्य डॉ सीपी जायसवाल ने किया. उक्त अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टीकाकरण न केवल व्यक्ति को बीमारियों से सुरक्षित करता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज की दिशा में अहम कदम भी है. इस अवसर पर डॉ जायसवाल ने अस्पताल परिसर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस व्यापक टीकाकरण अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को रोग प्रतिरोधक सुरक्षा प्रदान करना है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे स्वयं आगे आकर टीकाकरण कराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वहीं अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की गई है जो पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य कर रही है. टीकाकरण केंद्र पर पहले ही दिन अच्छी खासी भीड़ देखी गई,
जिससे लोगों में इस अभियान को लेकर जागरूकता और उत्साह का माहौल देखा गया. गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा पूरे बिहार में टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल में जहां नियमित टीकाकरण अभियान प्रतिदिन संचालित होता है. वहां से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र तक टीकाकरण को लेकर दवाएं उपलब्ध कराई जाती है.