
CHHAPRA DESK – सारण जिले के निर्माणधीन छपरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के उद्घाटन से पूर्व ही कैंपस में एक मजदूर का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत कनैललगंज थाना क्षेत्र के कुरी हटा निवासी पवन कुमार गोस्वामी के 28 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गोस्वामी के रूप में की गई.

इस सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. समाज इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

![]()

