छपरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बने डॉ सीपी जायसवाल ; अधीक्षक पद की जिम्मेवारी भी बरकरार

छपरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बने डॉ सीपी जायसवाल ; अधीक्षक पद की जिम्मेवारी भी बरकरार

CHHAPRA DESK –  बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम प्रशासनिक फैसला लेते हुए छपरा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ सीपी जायसवाल को संस्थान का प्राचार्य नियुक्त किया है. अब वे कॉलेज के प्रशासन और अस्पताल दोनों की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस संबंध में बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति के बाद यह नियुक्ति की गई है.सरकार ने इस आदेश की सूचना महालेखाकार, वित्त विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, संबंधित कोषागार पदाधिकारी, राजकीय मुद्रणालय और सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों एवं अधीक्षकों को भेजी है.

इसके अलावा, संबंधित क्षेत्रीय अपर निदेशकों और सिविल सर्जन को भी सूचित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आईटी मैनेजर और प्रोग्रामर को भी निर्देश दिया है कि आदेश को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाए. वहीं डॉ सीपी जायसवाल पहले से ही छपरा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक पद पर कार्यरत है, अब उन्हें प्राचार्य की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस फैसले से कॉलेज के प्रशासनिक और चिकित्सा कार्यों में समन्वय बढ़ने की उम्मीदे जताई जा रही है.

वहीं डॉ जायसवाल के कंधों पर अब दोहरी जिम्मेदारी होगी एक ओर अस्पताल की व्यवस्थाएं संभालनी होंगी, तो दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों को भी सुचारू रूप से संचालित करना होगा. वहीं अपनी नियुक्ति पर डॉ जायसवाल ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे. साथ ही छपरा मेडिकल कॉलेज को राज्य के बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों में शामिल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी. सरकार ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करूंगा.
वही स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले के बाद छपरा मेडिकल कॉलेज के प्रशासन और चिकित्सा सेवाओं में सुधार की उम्मीदे जताई जा रही है.

Loading

56
E-paper