छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र समेत दो की मौत के बाद बवाल ; सड़क जाम

छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र समेत दो की मौत के बाद बवाल ; सड़क जाम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसों में एक छात्र समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया. जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विष्णुपुरा ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग कर लौट रहे एक छात्र को रौंद दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय मुहम्मद नजरुल्लाह बताया गया है. बताया जाता है कि वह घर से रोज की तरह छपरा में कम्प्यूटर क्लास करके वापस अपने घर लौट रहा था, तभी विष्णुपुरा ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे मोहम्मद नजरुल्लाह गंम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के क्रम मे रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गयी. उसके मौत की खबर सुन स्थानीय लोगों ने संध्या पांच बजे से छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आरा छपरा पुल के पास एन एच 19 को जाम कर दिया.

मृतक शादीशुदा है. मृतक का एक पांच साल का पुत्र है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है और गांव में मातम छाम है. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सतरघाट मुख्य सड़क स्थित पुरसौली यात्री शेड के पास छपरा से मशरक की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार एक अधेड़ को रौंदा डाला. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी मोहनलाल ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र हरे कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है.

 

वे थाना क्षेत्र के महुली गांव अपने ससुराल आए थे, जहां से घर लौटने के क्रम में वे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसुआपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.हवहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. जाटों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़