CHHAPRA DESK – छपरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब की बड़ी खेप की डिलीवरी होने की सूचना के बाद पटना से उत्पाद विभाग की टीम छपरा पहुंची थी. जहां सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत राजा चौक पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक ट्रक को रोककर उससे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है ट्रक से 748 कॉटन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
उस दौरान पुलिस टीम ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर इस कारोबार में लिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पटना उत्पाद विभाग की टीम एवं भेल्दी थाना पुलिस की टीम के संयुक्त प्रयास से यह सफलता हाथ लगी है. सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में भेल्दी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग, पटना एवं भेल्दी थाना पुलिस दल द्वारा राजा चौक के पास से ट्रक पर लदे 748 कार्टन (कुल मात्रा 6642 ली०) विदेशी शराब को जब्त कर 01 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में भेल्दी थाना कांड संख्या-353/23 दर्ज कर इस घटना में सौलिप्त अन्य शराब कारोनारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त राजस्थान के बाड़मेर जिला के रामसर थाना क्षेत्र निवासी निवासी मदनलाल बताया गया है.