छपरा में एक युवक की चा’कू से गोद-गोदकर नृ’शंस ह’त्या ; नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

छपरा में एक युवक की चा’कू से गोद-गोदकर नृ’शंस ह’त्या ; नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है. अपराधी प्रतिदिन हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों में हुई चार हत्या के बाद आज तीसरे दिन की भी शुरुआत भी एक युवक की नृशंस हत्या से हुई है. इस घटना को बीती देर रात्रि में अंजाम दिया गया है. युवक का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर-जलालपुर रोड स्थित रेलवे ढाला के समीप से बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब रेलवे लाइन के समीप स्थित उस जमीन पर चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर मजदूर आज वहां पहुंचे, तो देखा कि जमीन पर काफी खून फैला हुआ है. लेकिन वहां कुछ दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद बात आग की तरह फ़ैल गई.

 

 

वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. तब देखा गया कि उस जमीन से सटे बाउंड्री वाले बगीचे की दीवार पर खून फैला हुआ है. जब लोगों ने बाउंड्री के अंदर बगीचे में झांक कर देखा तो पाया कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. लेकिन चेहरा बंधा होने के कारण चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. इस सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस दोनों मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

 

मौके पर एफएसएल टीम को बुलाने की किया रही प्रक्रिया

रेलवे लाइन के समीप स्थित निर्माणाधीन जमीन पर युवक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या की सूचना के बाद उसके शव को उठाकर ठिकाने लगाने के उद्देश्य से समीप के बाउंड्री वाले बगीचे में ले जाकर फेंका गया था. जिसके कारण बाउंड्री की दीवार पर भी काफी खून के धब्बे बने हुए थे. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन के बाद इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के साथ एफएसएल टीम बुलाने की मांग की गई. वहीं एफएसएल टीम को बुलाए जाने को लेकर सूचना भेजी गई है. एफएसएल टीम के आने के बाद ही शव को घटना स्थल से उठाया जा सकेगा. फिलहाल जांच जारी है.

 

 

शव के समीप से मफलर, स्लीपर व जैकेट बरामद

युवक की चाकू से गोदगोद कर हत्या के बाद उसके शव को उसी के मफलर के सहारे बांधकर बाउंड्री के उस तरफ खींचकर फेंका गया था. जहां घटना स्थल से कुछ दूरी पर उस युवक का मफलर, जैकेट, वह स्लीपर भी बरामद किया गया है. वहीं उसके टीशर्ट से उसके चेहरे को मभी इस तरह बांध दिया गया था जिससे कि उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था.

 

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़