छपरा में एक युवक की हत्या के बाद हंगामा ; पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

छपरा में एक युवक की हत्या के बाद हंगामा ; पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मारपीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई है. जबकि उसका भाई गंभीर स्थिति में इलाजरत है. घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां कटहरी बाग मोहल्ला में दो पक्षों के विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में दो भाई गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद परिवार वालों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और आक्रोशित लोगों ने खनुआ नाला के समीप सड़क जामकर बवाल करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद सदर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी, एसपी राज किशोर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने के प्रयास में लगे हुए हैं. समाचार प्रेषण तक इस मामले में हंगामा जारी था. वहीं सदर अस्पताल में भी परिजन और आक्रोशित लोगों के द्वारा को हंगामा किया जा रहा है.

मृत युवक छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के करीमचक खनुआ मोहल्ला निवासी नन्हे कुरैशी का 22 वर्षीय पुत्र जाकिर कुरैशी बताया गया हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल उसका भाई 26 वर्षीय नेहाल कुरेशी बताया गया है जिसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक जहां पर परिजनों का बवाल जारी था. वही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं.

Loading

192
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़