छपरा मुफस्सिल थाना के बैरक से चो’री गया रा’इफल बरामद ; दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

छपरा मुफस्सिल थाना के बैरक से चो’री गया रा’इफल बरामद ; दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – छपरा मुफस्सिल थाना के बैरक से चोरी गया राइफल सारण एस आई टी एवं थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते 9 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित पुराने थाना भवन के बैरक से गृह रक्षक का राइफल चोरी कर लिया गया था. उस मामले में मुफस्सिल थाने को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

चोरी में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में इसुआपुर थाना क्षेत्र के नगराज सतासी गांव निवासी नीरज कुमार उर्फ रेलवा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा मठिया गांव निवासी सूरज कुमार शामिल है. एसपी ने बताया है कि गृहरक्षक बल के लिए आवंटित सरकारी रायफल को चोरों द्वारा चुरा लिया गया था. जिसके बाद से अनुसंधान जारी था और पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की जा रही थी. वही अनुसंधान के क्रम में मुफस्सिल थाना व एसआईटी टीम ने बेहतर कार्य किया है.

 

जिसको लेकर पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. विदित हो कि बीते 9 जनवरी की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित पुराने थाना भवन के बैरक से गृह रक्षक का राइफल चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद से पुलिस ने उक्त चोरी को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और पुलिस ने इस चोरी का उद्भेदन में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मशरक, खैरा, नगर, गड़खा व मुफस्सिल व रेल थाना में भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अपर थानाध्यक्ष नीरज मिश्र, राजेश कुमार, गुलशन कुमार, सुदामा कुमार, रितु पासवान, कुमार शामिल थे.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़