CHHAPRA DESK – छपरा में फिर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मामला सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार गांव का है. मृत युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र का खैरवार गांव निवासी नरेश यादव का 21 वर्षीय पुत्र भोला कुमार यादव बताया गया है. जिसकी मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों के साथ हुई मारपीट एवं चाकूबाजी से वह युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां, आज उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही हैं. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है.