छपरा में हो जाता ट्रेन हादसा ; ट्रैक मैन की तत्परता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच्ची, हादसा टला

छपरा में हो जाता ट्रेन हादसा ; ट्रैक मैन की तत्परता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच्ची, हादसा टला

 

CHHAPRA DESK –   पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित पश्चिमी रेलवे ढाला से आगे सेंगर टोला गांव के समीप बड़ा हादसा होते-होते बच गया. ट्रैकमैन की तत्परता और सूझबूझ के कारण ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि छपरा बलिया रेलखंड के पश्चिमी रेलवे ढाला से आगे सेंगर टोला गांव के समीप अप लाइन पर रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था. जबकि कोलकता-गाजीपुर सिटी सप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा जंक्शन से खुली थी और उस ट्रक से होकर गुजारनी थी. तभी, निरीक्षण के क्रम में ट्रैक मैन ने देखा कि पटरी चार इंच टूटी हुई है.

Add

तभी कोलकता-गाजीपुर सिटी सप्ताहिक एक्सप्रेस अपनी रफ्तार से आती दिखी. जिसके बाद ट्रैक मैन ने लाल झंडी दिखायी और लोकोपायलट दीपक कुमार और सहायक लोकोपायलट शुभांशु राज ने भी तत्परता दिखाते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दुघर्टना स्थल से 100 मीटर पहले हीं ट्रेन को रोक लिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं लोकोपायलट के द्वारा तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल को दी गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी और कर्मी पहुंचे और टूटे हुए रेल पटरी का रिपेयरिंग किया गया.

 

उस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं कोलकता-गाजीपुर सिटी सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही है. रेल पटरी को रिपेयर करने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. फिलहाल रेल पटरी को रिपेयर कर दिया गया है और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. वहीं रेलवे के वरीय अधिकारी के घटना का जांच कर रहें है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़