CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर एक युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई है. उक्त युवक की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव निवासी कमला राय के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बीते 14 मार्च होली के दिन गांव में विवाद के बाद पड़ोसियों के द्वारा उसके ऊपर लाठी-डंडे से प्रहार किया गया था. जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और आनन-फानन में रात्रि में ही उसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां, पटना के किसी निजी चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा था.
वही आज सुबह उसे छपरा लाया गया था और स्थिति बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वही उसके परिजन एवं गांव वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. परिवार वालों का आरोप है कि गांव के ही पड़ोसी के द्वारा होली के दिन लाठी-डंडे एवं रॉड से उसको पीटा गया था. जिसके कारण गंभीर स्थिति में उसका उपचार चल रहा था और आज उसकी मौत हुई है.