CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर डुमरसन गांव में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जहां चिकित्सक फरार हो गया. वहीं परिजन आक्रोशित हो गए और सेवा सदन संचालक की जमकर कुटाई शुरू कर दी. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी सोनू राम की 25 वर्षीय पत्नी सिंधु देवी बतायी गई है. इस मामले में परिजनों ने बताया कि मृत सिंधु देवी गर्भवती थी.
उसको डिलेवरी के लिए डुमरसन बाजार स्थित निर्मल सेवा सदन में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक के पी यादव ने डिलेवरी कराई. जहां, नवजात की मौत हो गई. वहीं कुछ घंटों बाद महिला की भी स्थिति बिगड़ने लगी. जिस पर चिकित्सक के द्वारा परिजनों के साथ छपरा गाड़ी से ले जाया गया, जहां उस प्रसव पीड़िता की भी मौत हो गई. उसकी मौत होते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
तब तक चिकित्सक वहां से फरार हो गया. वहीं सेवा सदन संचालक सह दवा व्यवसायी को आक्रोशित परिजनों ने पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी और सड़क पर खींचकर नंग धड़ंग कर उसे पीटा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले को शात कराया. वही परिजनों के द्वारा मृतक महिला के शव को रविवार की देर रात डुमरसन लाकर क्लिनिक पर रख हंगामा किया गया.
मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की और स्थिति को शांत कराया. परिजनों ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा लापरवाही की गई है जिससे महिला और नवजात की मौत हुई है.