CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत थाना चौक के समीप सड़क पर गिरे एक युवक को चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत व्यवसायी की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गांव निवासी दीपचंद राम के 34 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई. जो कि गांव पर ही किराना का दुकान चलाते थे.
मृत व्यक्ति के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान कर इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां रोना-पीटना लग गया. वहीं नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे अस्वभाविक मौत मान रही है.
लेकिन, मृतक के घर वालों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण सड़क पर गिरकर उसकी मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. अब व्यवसायी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.