CHHAPRA DESK –
कुल्हा प्रत्यारोपण वैसे तो अपने आप में एक जटिल ऑपरेशन माना जाता है, लेकिन छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सिद्धिविनायक मैटरनिटी एवं ट्रॉमा सेंटर, जो कि आयुष्मान योजना के तहत भी रजिस्टर्ड है, के चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र महतो के द्वारा एक साथ दो-दो कूल्हा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया है, और वह भी आयुष्मान कार्ड पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के. बताते चलें कि जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की पत्नी प्रभावती देवी एवं तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी मालिक प्रसाद की पत्नी लालमुनी देवी का कुल्हा टूट गया था
जिसके बाद वे लोग डॉक्टर सुरेंद्र महतो के संपर्क में पहुंचे और आयुष्मान कार्ड पर इलाज की बात कही. जिसके बाद डॉक्टर सुरेंद्र महतो के द्वारा दोनों महिलाओं का सफल ऑपरेशन कर कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया. उक्त अवसर पर डॉक्टर श्री महतो ने बताया कि कूल्हा प्रत्यारोपण वाकई जटिल ऑपरेशन में और पूरे सारे प्रमंडल में आयुष्मान कार्ड पर पहली बार उनके द्वारा ही दो कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है.