CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए फैक्ट्री संचालक सह हथियार सप्लायर सुमन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सुमन ठाकुर जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मुरली सिरसिया गांव निवासी है जो कि काफी लंबे समय से अपने घर पर ही मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था. छापामारी के दौरान पुलिस ने मिनी फैक्ट्री से एक पिस्तौल, एक कट्ठा, एक एयर गन एवं अर्द्धनिर्मित हथियार के काफी पार्ट्स बरामद किए हैं. वहीं लेथ मशीन, वेल्डर, कटर और हथियार बनाने के उपकरणों को भी जब्त किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए मढौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत मुरली सिरसिया गांव में छापेमारी कर सुमन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वही छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि सुमन ठाकुर का नक्सलियों से भी संपर्क रहा है और वह हथियार बनाकर उन्हें सप्लाई देता था.
शहर के चर्चिच पिता-पुत्र दो अधिवक्ता हत्याकांड से खुला राज
यहां बता दें कि 12 जून 2024 को शहर के मेहिया के समीप स्थानीय निवसी अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव की हत्या में इसी मिनी गन फैक्ट्री में बने गन का प्रयोग किया गया था. उस हत्याकांड के उद्भेदन के बाद इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा निवासी अनीश राय के द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार भेल्दी थाना क्षेत्र के मुरली सिरसिया निवासी सुमन ठाकुर से खरीदा गया था. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी और काफी प्रयास के बाद सुमन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ के क्रम में उसके घर पर ही चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. इस मामले में सुमन ठाकुर के द्वारा अपना जुर्म कबूल भी किया गया है.
इन सामानों की हुई है बरामदगी
इलेक्ट्रॉनिक मशीन-01, वेलडिंग मशीन-01, भट्ठी-01, मैनुअल ड्रील मशीन-01, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन-01, बाईस-01, लोहा ठेहा-01, हेक्सा फ्रेम-02, आड़ी-02, हंड ग्राइंडर मशीन-01, सलाईरिंच-01, सरसी / चिमटा-10, बटारी-02, हथौड़ा-03, रेती-07, बसुला-01, अंकुरा-01, रीमर-01, गिरमिट-01, सुम्भा-01, इंची टेप-01, इलेक्ट्रॉनिक सोलडिंग मशीन-01, पेचकश-01, प्रकाल-01, छेनी-10, अर्धनिर्मित बैरल-03, फायरिंग पिन-02, अर्धनिर्मित ट्रिगर-02, बॉडी फ्रेम-03, बॉडी कवर-06, बैरल लॉक-03, बॉडी फ्रेम-02, एयरगन-01, बट प्लेट-03, गैस कटर नोजल-01, पिस्टल जंग लगा-01, देसी कट्टा बैरल-07, जिंदा कारतुस-02
छापामारी टीम में टीम में नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1, पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, पु०अ०नि० राजेश कुमार, स०अ०नि० रूपदेव यादव, स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार, पी०टी०सी० संतोष शर्मा, सि0/328 विपीन कुमार, सि0/1112 श्रवण कुमार, सि0/339 प्रभाष कुमार, सि0/1164 रविंद्र कुमार, चौ0 4/2 शैलेन्द्र कुमार, चौ0 6/11 चंद्रमा राय शामिल थे.