छपरा में मोबाइल लू’ट के दौरान एक युवक की चा’कू से गो’द कर ह’त्या ; दो किशोर ज’ख्मी

छपरा में मोबाइल लू’ट के दौरान एक युवक की चा’कू से गो’द कर ह’त्या ; दो किशोर ज’ख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मोबाइल लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या कर दी है. घटना छपरा शहर के कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया योगिनिया कोठी के समीप रेलवे ओवरब्रिज से नीचे का है. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राठौर टोला निवासी मिथिलेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है.

 

जबकि गंभीर रूप से घायलों में राठौर टोला निवासी आशीष कुमार एवं सुरेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों दोस्त कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप चाय पीने के बाद योगिनिया कोठी के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से ओवरब्रिज पर जा रहे थे. उसी बीच वहां पहले से मौजूद कुछ अपराधियों के द्वारा उनसे मोबाइल लूटा जाने लगा. तब अंकित उनसे उलझ गया जिसके बाद अपराधियों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसका एंड्राइड सेट मोबाइल लूट लिए.

उस दौरान अपराधियों ने आशीष के पेट में भी चाकू घोंप दिया. जबकि सचिन के साथ भी मारपीट की गई है. जिसके बाद सभी अपराधी भागने लगे और सचिन किसी तरह लोगों की मदद से आशीष और अंकित को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा अंकित का उपचार किया गया, लेकिन उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. जबकि आशीष और सचिन का उपचार चल रहा है.

इस संबंध में जख्मी आशीष और सचिन ने बताया कि वे तीनों कचहरी स्टेशन से चाय पीकर रेलवे लाइन से होकर रेलवे ओवरब्रिज पर जा रहे थे. उसी बीच सीढी के नीचे पहले से मौजूद अपराधियों ने अंकित का मोबाइल लूटना शुरू कर दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने अंकित के ऊपर चाकू से वार कर दिया. बीच बचाव करने जब आशीष पहुंचा तो उसके भी पेट में चाकू घोंप दिया गया. वही उसको लोहे से प्रहार कर जख्मी किया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताते चलें कि साढ़ा ओवरब्रिज से रेलवे लाइन पर उतरने वाले सीढ़ी एवं योगिनिया कोठी के समीप रेलवे फुट ब्रिज के समीप पर अपराधी एवं स्मैकियों का जमावड़ा लगा रहता है. जिनके द्वारा वहां प्रायः लूटपाट और आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जाता है.

Loading

58
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़