छपरा में पहली बार किया गया घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन

छपरा में पहली बार किया गया घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन

CHHAPRA DESK – छपरा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति एवं बड़े-बड़े नर्सिंग होम संचालक के बाद लगातार बड़े-बड़े ऑपरेशन भी छपरा जैसे छोटे शहर में किये जा रहे हैं. जो कि सारण वासियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. छपरा शहर के दुहियांवा स्थित कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर पर घुटना का भी सफल प्रत्यारोपण किया गया है. आज पहली बार एक व्यक्ति का घुटना प्रत्यारोपण उक्त अस्पताल में किया गया. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत माला गांव निवासी 77 वर्षीय योगेंद्र मिश्रा को चलने-फिरने में काफी परेशानी हो रही थी.

घुटना सीज कर गया था. कई सालों में इलाज के बाद पटना में उन्हें घुटना बदलने की सलाह दी गई. लेकिन उन्होंने अधिक खर्च को लेकर छपरा शहर के दहियांवा स्थित कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर में ऑपरेशन करने का मन बनाया. जहां उक्त मल्टीसिटी हॉस्पिटल में उनके घुटना का सफल प्रत्यारोपण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सौरभ कुमार, सर्जन डॉक्टर सजल कुमार, एनेस्थेटिक डॉक्टर एसएन सिंह एवं ओटी असिस्टेंट रविंद्र राय, दीपक प्रसाद, रंजीत राय एवं संतोष कुमार शामिल रहे. ऑपरेशन के उपरांत डॉक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सफल हुआ है.

फिलहाल उस मरीज को आईसीयू में रखा गया है. जल्द ही वह अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगेंगे. वहीं कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुजल कुमार ने बताया कि उनका मल्टी सिटी हाॅस्पिटल अब 48 बेड का होने जा रहा है. उनका प्रयास सदैव यही रहता है कि सारण वासियों को जिला में ही बेहतर से बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करावे, ताकि मरीजों को पटना ना जाकर कम खर्च में अपने जिले में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाए. जिसको लेकर उनके अस्पताल में अत्याधुनिक आईसीयू के साथ डायलिसिस सेंटर व सबसे अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर एवं मशीने उपलब्ध है.

Loading

56
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़