छपरा में रात होते-होते तीसरी वारदात ; तीसरी जीवनलीला समाप्त ; बढी पुलिस प्रशासन की बेचैनी

छपरा में रात होते-होते तीसरी वारदात ; तीसरी जीवनलीला समाप्त ; बढी पुलिस प्रशासन की बेचैनी

CHHAPRA DESK – सारण जिले में बुधवार का दिन पुलिस प्रशासन को बेसुध करने वाला रहा है. आज सुबह व दोपहर के बाद रात होते-होते तीसरी हत्या जिले में हुई है. सुबह में जहां छपरा शहर में दो अधिवक्ताओं की गोली मारकर हत्या हुई है. वहीं दोपहर में रसूलपुर थाना अंतर्गत सिवान के एक युवक के सीने में अपराधियों ने गोली मारी है, जो कि जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है. जबकि रात होते-होते तीसरी वारदात भी रसूलपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां, चैनवा रेलवे स्टेशन परिसर में एक किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है.

œ

उसकी मौत एकमा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है. मृत किशोर की पहचान जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरैठा गांव निवासी उदय गिरि के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार गिरी के रूप में की गई है, जो कि मैट्रिक का छात्र है.घटना के संबंध में रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने हलचल न्यूज़ को बताया कि चैनवा रेलवे स्टेशन परिसर में सुजीत कुमार गिरी की हत्या उसके साथ रहने वाले कुछ लड़कों के द्वारा चाकू से गोदकर की गई है.

हालांकि गंभीर स्थिति में उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत उपचार के दौरान हुई है. इस घटना की सूचना मिलते हैं परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. वही रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार परिषद तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी. वही एक दिन में तीसरी वारदात और तीन हत्याओं के बाद सारण जिले में सनसनी फैल गई है और लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़