CHHAPRA DESK – छपरा शहर के बाजार समिति स्थित गोदाम नंबर एक में शराब पार्टी करते केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी सहायक महाप्रबंधक रविकांत गौतम, मशरक के पैक्स अध्यक्ष, कंप्यूटर आपरेटर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार समिति के गोदाम नंबर एक में सहायक गोदामप्रबंधक (एजीएम) के साथ कुछ लोग शराब पी रहे हैं. सूचना के बाद एसएसपी ने एएसपी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस की एक टीम गठित किया. एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने बाजार समिति के गोदाम नंबर एक में छापेमारी की. उस दौरान वहां शराब पार्टी कर रहे सहायक गोदाम प्रबंधक रविकांत गौतम, मशरक पैक्स अध्यक्ष, कंप्यूटर आपरेटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इस घटना के बाद बाजार समिति में हड़कंप मच गया. बाजार समिति में छापेमारी की सूचना के बाद गोदाम के पास आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार समिति के गोदाम में रोज शराब पार्टी चलती थी. जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं थी. वहीं मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें और खाने-पीने की सामग्री चखना भी बरामद किया है. इस मामले मे मुफस्सिल थाने में उत्पाद नीति के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी.