CHHAPRA / SIWAN DESK – छपरा में दिन की शुरुआत दो अधिवक्ताओं की हत्या के साथ किए जाने के बाद अब दोपहर में सिवान के एक युवक को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी है. घटना जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र की है. गोली लगने से जख्मी युवक को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक सिवान जिले के एम एच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी श्याम देव यादव का 18 वर्ष दीपक कुमार यादव बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किसी कार्यवश छपरा आया हुआ था. जहां छपरा से वापस लौटने के दौरान रसूलपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर-बलिया मोड़ के समीप अपराधियों ने रोक कर उसके सीने में गोली दाग दी है. गंभीर स्थिति में उसे को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. फिलहाल घटना के संबंध में विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि किसी विवाद को लेकर उसे गोली मारी गई है.
कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकार आया है दीपक
बता दें कि दीपक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. सूत्रों की माने तो वह कुछ दिन पहले ही छपरा जेल से बाहर निकला है. हालांकि सिवान में उसके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.जख्मी के द्वारा बताया जा रहा है कि महाराजगंज के आकाश यादव एवं उसके सहयोगियों ने उसे गोली मारी है. बताया जा रहा है कि दीपक किसी दोस्त के ममहर में छपरा आया था. वापस लौटने के दौरान रसूलपुर थाना क्षेत्र में उसे गोली मारी गई है.
हालांकि उसके छपरा आने की सूचना भी अन्य अपराधियों को थी और वे लोग अपाचे बाइक से उसके पीछे लगे हुए थे. मौका मिलते ही रसूलपुर थाना अंतर्गत उसे रोककर सीने में गोली मारी गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.