छपरा में ताजिया जुलूस पहले ले जाने को लेकर दो समितियों में हुई झड़प ; मारपीट कई लोग जख्मी

छपरा में ताजिया जुलूस पहले ले जाने को लेकर दो समितियों में हुई झड़प ; मारपीट कई लोग जख्मी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार गांव में ताजिया जुलूस के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब ताजिया जुलूस के दो समितियों के बीच झड़प हो गई. उस दौरान एक दूसरे पर पथराव भी शुरू हो गया और देखते ही देखते कई लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें दो लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी में मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी ताज मोहम्मद अंसारी का पुत्र अमजद अली तथा हिदायत हुसैन का पुत्र चांद मोहम्मद शामिल है.

Add

17 साल में उपचार के दौरान दोनों जख्मी ने बताया कि वे लोग ताजिया जुलूस में शामिल थे, तभी दूसरे ताजिया जुलूस में शामिल फिरोज, इम्तियाज व अल्ताफ सहित अन्य ने मारपीट के बाद पत्थर बरसाने शुरू कर दिया. जिससे उन लोगों का सिर फट गया है. उस दौरान जुलूस के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई. जिसके बाद मांझी थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे मामला को शांत कराया. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. ताजिया जुलूस को पहले आगे ले जाने को लेकर दो पूजा समितियों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष के द्वारा थाना को शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़