छपरा में तीन एटीएम तोड़ने के बाद गोपालगंज में भी एसबीआई का एटीएम तोड़कर ₹23.51 लाख की चो’री

छपरा में तीन एटीएम तोड़ने के बाद गोपालगंज में भी एसबीआई का एटीएम तोड़कर ₹23.51 लाख की चो’री

GOPALGANJ DESK – सारण जिले में गैस कटर से दो एटीएम काटकर करीब दस लाख की चोरी एवं एक एटीएम से चोरी करने के बाद एटीएम तोड़ गिरोह के सदस्यों ने गोपालगंज जिले में भी चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है. चोरों ने स्टेट बैंक का शटर तोड़कर एटीएम में रखे 23 लाख 51 हजार 500 रुपये नकद ले कर फरार हो गए. वहीं इस वारदात की जानकारी सुबह उस वक्त हुई, जब बैंक के मैनेजर और गार्ड एटीएम मशीन का ताला खोलने जा रहे थे.

इस घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई. इस वारदात की सूचना के बाद चंद मिनट में मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. यह वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया स्टेट बैंक ब्रांच के समीप की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीरगंज के नरैनिया में स्टेट बैंक का शाखा है. उसी स्टेट बैंक की शाखा के नीचे एसबीआई का एटीएम भी है. गुरुवार को जब एटीएम का गार्ड शटर खोलने के लिए पहुंचे तो वहां पर एटीएम का शटर का ताला टूटा हुआ था.

स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के मुताबिक एटीएम में 23 लाख 51हजार रुपये नकद थे. जिसे चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है. इसकी तत्काल सूचना गोपालगंज पुलिस को दी गई. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़