छपरा में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन ; सफल संचालन हेतु समितियों का हुआ गठन

छपरा में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन ; सफल संचालन हेतु समितियों का हुआ गठन

CHHAPRA DESK – सारण DM (जिलाधिकारी) अमन समीर के द्वारा बताया गया कि निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देशानुसार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित किया जाना है। तिथि विभाग द्वारा जन्द ही संसूचित की जाएगी. जिसमें बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार / दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 1500 से 2000 लगभग कलाकारों की भागीदारी संभावित है.

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु सारण जिला में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर समूह गायन समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिये गये है.

आयोजन समिति के सफल आयोजन एवं संचालन. हेतु अपर समाहर्ता, सारण, छपरा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, डी०आर०डी०ए०, सारण छपरा को प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला नजारत शाखा, सारण, छपरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आयोजन समिति द्वारा राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के आयोजन हेतु कार्ययोजना प्रारूप तैयार कर योजना के अनुसार उत्सव के सफल क्रियान्वयन का अनुश्रवण करना है.


स्वागत उद्घाटन एवं समापन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा प्रियंका रानी को बनाया गया है. इस समिति के सहायतार्थ अन्य वरीय पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है. स्वागत, उद्घाटन एवं समापन समिति के सदस्यों को विभागीय निर्देशानुसार राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के उद्घाटन का कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है.

Loading

33
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़