CHHAPRA DESK – बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान भी भाजपा पर चुटकी ले लिया और उन्होंने कहा कि आप देखते रहिए भाजपा क्या-क्या करवाती है. अब इसके बाद भाजपा संपूर्ण रामायण करवाएगी. अवसर पर छपरा शहर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित भारत मिलाप कार्यक्रम का. वह बीती रात्रि छपरा शहर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित भारत मिलाप कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंच पर अपनी बांसुरी बजाकर दर्शनों का मन मोह लिया. तत्पश्चात उन्होंने कृष्ण लीला के विभिन्न प्रसंगों की चर्चा के साथ रामायण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सभी को रामायण और गीता पढ़ने की नसीहत दी.
वहीं उन्होंने कहा कि सभी लोग घर जाकर रामायण का पाठ जरूर करें कार्यक्रम के दौरान वह पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में रहे, लेकिन भाजपा पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके. हालांकि उसे दौरान तालिया की गिरग्राहट से पूरा माहौल घूमता रहा बता दे की भारत मिलाप चौक पर आयोजित भारत मिलन कार्यक्रम में अचानक ही सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री यादव के आगमन को लेकर वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई गई थी.
भरत मिलाप का दृश्य देखकर भावुक हुए दर्शक
भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भाई भारत का मिलन हुआ, पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मिलन के दृश्य और प्रसंग पर सभी दर्शक भावुक हो गए. इसके बाद गद्दी पर रखे खड़ाऊ को उतार कर भरत ने श्रीराम के चरणों में पहनाया और उन्हें गद्दी पर बैठाकर 14 वर्षों के अपनी व्यथा का वर्णन किया. तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक गोते लगाते रहे.
भरत मिलाप चौक पर भरत मिलाप के दृश्य की मूर्ति लगाने का दिया आश्वासन
भारत मिलाप चौक पर बनाए गए अनावश्यक आकृति को देखकर उन्होंने कहा कि यह इस चौक पर भारत मिलाप के दृश्य की आकृति स्थापित होनी चाहिए, क्योंकि इस चौक का नाम भी भरत मिलाप चौक है. ऐसी स्थिति उन्होंने कहा कि वह मूर्ति भिजवा देंगे तथा मूर्ति को वहां स्थापित करने की जिम्मेदारी राजद नेता गुड्डू यादव को सौंपी. उन्होंने कहा कि मूर्ति भिजवाना उनका काम है लेकिन उसे लगवाने की जिम्मेदारी उनकी होगी. जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई राजनीतिक बयान बाजी से इनकार करते हुए पुन: पटना के लिए रवाना हो गये.