CHHAPRA DESK – सारण जिला के छपरा-मुजफ्फरपुर एसएच- 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के समीप रात्रि में दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन युवक की मौत जहां मौके पर हुई है, वहीं तीन युवकों को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भेल्दी थाना अध्यक्ष ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जाम हटाते हुए सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मृत एक युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी प्रमोद राय के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य शवों की पहचान की जा रही है. समाचार प्रेषण तक मृत युवकों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं घायलों में रज्जूपुर निवासी रोशन कुमार, साहब कुमार और बाबू साहेब कुमार शामिल है. सभी घायलों को गड़खा सीएचसी पहुंचाया गया जहां उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी हेलो का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति गंभीर है. फिलहाल उपचार किया जा रहा है.