CHHAPRA DESK – सारण जिला के छपरा-मुजफ्फरपुर एसएच- 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के समीप रात्रि में हुए भीषण हादसे में मृत सभी युवकों की पहचान कर ली गई है. मृत युवकों में जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जुपुर गांव निवासी प्रमोद राय का 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के अकुचक निवासी मनोज ठाकुर का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार ठाकुर एवं तरैया थाना क्षेत्र के पचरौर गांव निवासी रामचंद्र भगत का 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल है. जबकि घायलों में भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जुपुर गांव निवासी वीरेंद्र साह का 20 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार, कृष्णा राय का 22 वर्षीय पुत्र बाबू साहेब एवं अमनौर थाना क्षेत्र के दौलिया गांव निवासी सिपाही राय का 42 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शामिल है.
राजद प्रत्याशी डॉक्टर रोहिणी आचार्या के रोड-शो से लौटने के दौरान हुआ हादसा
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल रोशन कुमार ने बताया कि सभी लोग रोहिणी आचार्या के रोड-शो में शामिल थे. रोड-शो से लौटने के दौरान भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के समीप दोनों भाई की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें उनकी बाइक चला रहे धीरज कुमार की मौत मौके पर हो गई तथा दूसरी बाइक चला रहे दो युवकों की भी मौत मौके पर हुई थी.
एक साथ तीन मौतें के बाद मचा कोहराम
बता दें कि बीती रात छपरा-मुजफ्फरपुर एसएच- 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत जहां मौके पर हुई, वहीं तीन युवकों को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था जिनका उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भेल्दी थाना अध्यक्ष ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जाम हटाते हुए सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां देर रात्रि तक तीनों शवों की पहचान के बाद पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.