CHHAPRA DESK – छपरा -मुजफ्फरपुर सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बम एक गाय के जबड़े में विस्फोट हुआ है जिससे गाय का जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उक्त गाय तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव निवासी रामजी सिंह की बतायी गई है. फिलहाल स्थानीय स्तर पर उक्त गाय का इलाज चल रहा है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि छपरा-मुजफ्फरपुर दियारा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका दियारा क्षेत्र में अरदेवा, जिमदाहां, माधोपुर, चंचलिया, बनिया हसनपुर समेत अन्य गांवों के पशुपालक अपने मवेशी को चराने के लिए लाते है.
मंगलवार को मानिकपुर दियारा क्षेत्र में जैसे ही मवेशियों का झुंड चरने के लिए दियारा ओर बढ़ा, तभी एक गाय चारा के साथ फेंके गए एक बॉल को जबरे में चबाने लगी. तभी विस्फोट हुआ और उस गाय का जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया. दियारा क्षेत्र में बम होने की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सीमावर्ती इलाका होने के कारण छपरा और मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों की पुलिस के साथ पटना से आए बम स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस ने पूरे दियारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर जांच किया.
बता दें कि मुजफ्फरपुर और छपरा का यह सीमावर्ती इलाका पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. हालांकि यह बम कौन लगाया और यह कैसा बम है इसकी जानकारी अभी नहीं चल पाई है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो किसान अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए इस तरह का विस्फोटक पदार्थ का उपयोग करते हैं.
एसपी ने कहा क्रैकर्स एवं पाईरो टेक्निक से हुआ है विस्फोट
इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि छपरा और मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में मानिकपुर गंडक दियारा क्षेत्र में एक मवेशी विस्फोटक पदार्थ से घायल हुआ है. जिसके लिए बीडीएस टीम को बुलाया गया है. जांचोंपरांत पाया गया कि गाय के जबड़े में विस्फोट करने वाला पदार्थ क्रैकर्स एवं पाईरो टेक्निक पदार्थ से बनाया गया है. एसपी ने बताया कि इंटेलिजेंट सूत्रों के अनुसार क्रैकर्स एवं पाईरो टेक्निक तकनीक का प्रयोग सीमावर्ती गांव वाले अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचने के लिए करते हैं. उसी के विस्फोट होने के कारण गाय का जबरा क्षतिग्रस्त हुआ है.