CHHAPRA DESK – पटना से छपरा पहुंची निगरानी विभाग की टीम में आज छपरा नगर निगम के कर्मी को ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कर्मी नगर निगम का किरानी सूर्य मोहन यादव बताया गया है. 20 तारीख के बाद नगर निगम कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं विजिलेंस डीएसपी ने उसे गिरफ्तार करते हुए सर्किट हाउस ले गई, जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे पटना लेकर चली गई है. छपरा नगर निगम में रिश्वतखोरी का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पूर्व भी दाखिल खारिज को लेकर रुपए मांगे जाने को लेकर नगर निगम में जमकर विवाद हुआ था और प्राथमिकी तक की बात आ गई थी लेकिन बाद में मामला मैनेज किया गया था. यह गिरफ्तारी भी छपरा नगर निगम के सेवानिवृत कर्मी की शिकायत के बाद विजिलेंस ने की है.
सेवानिवृत्त सफाई निरीक्षक ने की थी शिकायत
बता दें कि नगर निगम के सफाई निरीक्षक राजनाथ राय विगत 31 मई को सेवानिवृत हुए थे. जिसके बाद सेवानिवृत्ति का लाभ उन्हें देने और कागजी कार्रवाई पूरी करने को लेकर ₹1 लाख 40 हजार रुपए रुपए रिश्वत की मांग की गई थी और 1 लाख 20 हजार पर मामला तय हुआ. जिसकी पहली किस्त ₹60000 आज राजनाथ राय देने के लिए नगर निगम पहुंचे थे. लेकिन, इससे पूर्व उनके द्वारा पटना विजिलेंस विभाग को इसकी शिकायत कर दी गई थी. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछा रखा था. जैसे ही राजनाथ राय ने नगर निगम के कमी सूर्य मोहन यादव को हाथ में रुपया थमाया, विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और गिरफ्तार कर पटना ले गई है.