CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव तिथि घोषित कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने के साथ ही निगम क्षेत्र में चुनावी सरगामी तेज हो गई है. प्रत्याशी और उनके समर्थक एक दूसरे से चुनावी अधिसूचना जारी होने से संबंधित जानकारी साझा करते देखे गए. वहीं शहर वासियों में चुनाव को लेकर उत्सुकता भी जाग गई है.
वैसे जो अधिसूचना जारी की गई है उसके अनुसार 21 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 30 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी तथा 2 जनवरी 2024 को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. वहीं 6 जनवरी को अंतिम प्रकाशन होगा. छपरा नगर निगम के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा और 24 जनवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गया है.
यानि कोड आफ कंडक्ट लागू होने के बाद अब किसी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम या योजनाओं की घोषणा नहीं की जा सकेगी. पुराने कार्य जैसे चल रहे थे वैसे चलते रहेंगे. इधर शहर वीडियो में नए मेयर के चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में मेयर पद के लिए वोटिंग होगी. फलस्वरूप नगर निगम क्षेत्र में अब वोटर लिस्ट की तैयारी भी शुरू हो जाएगी.