छपरा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में शामिल कराना होगा प्रयास : मेयर

छपरा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में शामिल कराना होगा प्रयास : मेयर

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं वार्ड 22 के वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह के नेतृत्व मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन को ध्यान में रखकर पार्क एंड माउंटेन क्लीनिंग ड्राइव के अंतर्गत राजेंद्र पार्क की सफाई की गई. जिसमे स्वछता को देखते हुए इस बार सर्वेक्षण मे अव्वल अंक लाने का प्रयास किया गया. छपरा नगर निगम मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि हेतु छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा बताया गया कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण मे कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है,

ताकि छपरा नगर निगम 2024 के सर्वेक्षण मे टॉप टेन मे शामिल हो सके. इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. वही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उसी क्रम में आज राजेंद्र पार्क में सफाई अपनाओ बीमारी भगावो अभियान के तहत सभी स्थल की साफ-सफाई कराई गई है. इस कार्यक्रम मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम, असगर अली 1, सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि एवं सभी सफाई कर्मी शामिल थे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़