छपरा नगर निगम क्षेत्र में 25 प्याऊ की गई व्यवस्था ; महापौर ने उद्घाटन कर कहा लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत के लिए शीतल जल

छपरा नगर निगम क्षेत्र में 25 प्याऊ की गई व्यवस्था ; महापौर ने उद्घाटन कर कहा लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत के लिए शीतल जल

 

CHHAPRA DESK –   अचानक तापमान बढ़ने और भीषण गर्मी से राहत को लेकर छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागनी कुमारी के द्वारा शहर के नगर निगम परिसर, नगर पालिका चौक एवं थाना चौक पर प्याऊ का उद्घाटन किया गया. उक्त अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर के 25 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था कर उस स्थल पर प्रतिनियुक्त कर्मी के साथ सुबह 09 बजे से शाम छः बजे तक शुद्ध पानी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले जगहों को ध्यान मे रखते प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. वहीं उप मेयर रागिनी देवी ने कहा कि विशाल गर्मी में शहर आने जाने वाले लोगों को गर्मी से राहत को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है,

ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. उक्त अवसर पर उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, सशक्त स्थायी समिति के अजय कुमार, वार्ड 17 के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, कृष्ण दास, वार्ड पार्षद संजीव रंजन उर्फ़ भोदा आदि मौजूद रहे.

 

इन स्थानों पर की गई है शीतल पेयजल की व्यवस्था

भिखारी चौक, नेहरू चौक, गांधी चौक, मोना पकरी, कटहरी बाग, सरकारी बाजार, साहेबगंज चौक, कचहरी परिसर थाना चौक, तिनकोनिया साहेबगंज सब्जी मंडी, मोना चौक, कचहरी स्टेशन, नगर निगम चौक, नगर निगम परिसर, बी सेमनेरी दवा मंडी, सदर अस्पताल, कोनिया माई मंदिर, दरोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार चौक, धर्मनाथ द्वार, राजेंद्र कॉलेज पोखरा, गुदरी सब्जी मंडी, श्यामचक, ब्रह्मपुर हनुमान मंदिर.

Loading

167
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़