छपरा-नौतनवां-छपरा एक्सप्रेस का जीरादेई स्टेशन पर किया गया प्रायोगिक ठहराव

छपरा-नौतनवां-छपरा एक्सप्रेस का जीरादेई स्टेशन पर किया गया प्रायोगिक ठहराव

CHHAPRA / SIWAN DESK – यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15028/15027 गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस एवं 15105/15106 छपरा-नौतनवां-छपरा एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज दिनांक 14 मार्च, गुरुवार से अगली सूचना तक अगली सूचना तक जीरादेई स्टेशन पर दिया गया है. इस अवसर पर गुरुवार को जीरादेई स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद सीवान (बिहार) कविता सिंह द्वारा 13:16 बजे गाड़ी संo 15027 संबलपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस को जीरादेई स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर तथा विधायक/जीरादेई श्री अमरजीत कुशवाहा द्वारा गाड़ी सं- 15105 छपरा-नौतनवां एक्सप्रेस को 07:12 बजे हरी झण्डी दिखाकर ठहराव का शुभारम्भ किया गया.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद कविता सिंह ने अपने सम्बोधन में मौर्या एक्सप्रेस एवं नौतनवां एक्सप्रेस को सिवान जिले के जीरादेई स्टेशन पर एवं ठहराव देने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थल होने के जीरादेई स्टेशन पर पहले औसत यात्री सुविधाएं थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से जीरादेइ स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई है. इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से जीरादेइ स्टेशन पर आज गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस एवं छपरा-नौतनवां-छपरा एक्सप्रेस को ठहराव मिला.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा है. उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की जीरादेई स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे. इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें. उन्होंने बताया कि जीरादेई के यात्रियों की मांग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15028/15027 गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस एवं छपरा-नौतनवां-छपरा एक्सप्रेस को सीवान-भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले जीरादेई रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है. इसी क्रम में आज 14 मार्च से जीरादेई स्टेशन पर गाड़ी सं- 15027 सबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 13:14 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 13:16 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

जबकि 15 मार्च से जीरादेई स्टेशन पर गाड़ी सं- 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस 09:40 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09:42 बजे सबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार 14 मार्च से गाड़ी सं-15105 छपरा-नौतनवां एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन 07:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:12 बजे नौतनवां के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि गाड़ी 15 मार्च से सं-15106 नौतनवां-छपरा एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 19:58 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव के पश्चात 20:00 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी.


इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक ने अतिथियों समेत सभी का स्वागत करते हुए स्वागत संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है. जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रहा है. मौर्या एक्सप्रेस के ठहराव से जीरादेई समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर, देवरिया, भटनी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, जीसीडीह, बोकारो, रांची, हटिया एवं संबलपुर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. इसी प्रकार नौतनवां एक्सप्रेस के ठहराव से जीरादेई समेत आस-पास की जनता को छपरा, एकमा, दुरौन्धा, सीवान, मैरवां, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, नुनखार, देवरिया, गोरखपुर, पीपीगंज, आनन्द नगर, लक्ष्मीपुर, नौतनवां तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

Loading

68
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़