छपरा : निर्माणाधीन डबल डेकर पुल ढलाई के बाद अचानक सेंट्रिंग टूटा ; ढलाई भंसने की आवाज के बाद मची अ’फरात’फरी

छपरा : निर्माणाधीन डबल डेकर पुल ढलाई के बाद अचानक सेंट्रिंग टूटा ; ढलाई भंसने की आवाज के बाद मची अ’फरात’फरी

CHHAPRA DESK – बिहार के छपरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करोड़ों की लागत से बन रहा डबल डेकर निर्माणाधीन पुल के ढलाई के बाद जोर की आवाज के बाद सेंट्रिंग टूट गया और ढलाई भंसने लगा. जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई. बताते चलें कि गांधी चौक और भिखारी ठाकुर चौक के मध्य तेलपा मोहल्ले में रात्रि में डबल कर पुल के पहले फ्लोर का ढलाई किया गया. देर रात तक ढलाई का काम चला रहा. आज अल सुबह अचानक ढलाई से नीचे का सेंटरिंग जोर की आवाज के साथ टूट गया.

जिसके कारण ढलाई किया गया कुछ माल सड़क पर गिरने लगा. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. बता दे कि तेलपा का इलाका रिहाईशी इलाका है और डबल डेकर पुल से साथ सड़क के दोनों तरफ मकान और दुकान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह में अचानक जोर की आवाज होने लगी जिसके बाद व लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि डबल डेकर पुल के पाया संख्या 39-40 और 41 के मध्य ढलाई का सेंटरिंग टूट गया है तथा ऊपर से मसाला नीचे गिर रहा है. यह देखकर वहां थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई और लोग भागने लगे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल ढलाई के दौरान ही भंसने लगा है. ऐसी स्थिति में क्या भरोसा कल को इस पर से वाहन गुजरे और पुल ध्वस्त होकर उन लोगों के जान का आफत बन जाए. हालांकि जैसे ही सूचना के बाद हलचल टीम पहुंची वहां मौजूद पुल निर्माण कंपनी के अभियंता धीरे से खिसक गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि शहर में दारोगा राय चौक से भिखारी ठाकुर चौक तक डबल डेकर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है और आज अल सुबह के 5:00 बजे तक ढलाई का कार्य किया गया.

वहीं कुछ घंटे बाद ढलाई में प्रयोग किया गया बीट और लकड़ी का सेंट्रिंग कई जगह टूट गया. टूटने के बाद जोर की आवाज के कारण वहां अफरातफरी मच गई. वही पुल का मसाला नीचे गिरने लगा. फिलहाल यह जांच का विषय है कि करोड़ों के लागत से निर्माण हो रहे इस डबल डुक्कर पल में इतनी अनियमित कैसे बरती गई कि ढलाई के कुछ घंटे बाद ही सेंट्रिंग टूटने लगा.

Loading

69
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़