CHHAPRA DESK – छपरा-पाटलिपुत्र के बीच आगामी 9 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु छपरा और पाटलिपुत्रा के मध्य 09 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जायेगा. इसका परिचालन गाड़ी सं. 15507/08 पाटलिपुत्र- दरभंगा- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा.
गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल 09 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों स्पेशल दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी. वहीं छपरा से 3.20 बजे वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा- पाटलिपुत्र स्पेशल 09 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन छपरा से 15.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. स्टैंड के चलने से यात्रियों में खुशी की लहर है.