छपरा-पटना मार्ग पर बाइक चालक को गोली मार बाइक लूट की घटना का एसपी ने किया खुलासा ; कहा आपसी विवाद में चली थी गोली

छपरा-पटना मार्ग पर बाइक चालक को गोली मार बाइक लूट की घटना का एसपी ने किया खुलासा ; कहा आपसी विवाद में चली थी गोली

CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर बाइक चालक को गोली मार बाइक लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. गोली लगने से जख्मी युवक नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत भड्डा गांव निवासी सुरेश महतो का पुत्र विष्णु महतो बताया गया है. इस मामले का सफल उद्भेदन करते हुए सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने की बात जांच में सामने आई है. लूट का मामला बेबुनियाद है. एसपी ने बताया कि सोनपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सारण से पटना जाने के क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र में अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों में से एक को गोली मारकर मोटरसाईकिल लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया है.

उस दौरान एक ट्रक चालक के द्वारा गोली लगने से जख्मी को ट्रक से हाजीपुर पहुंचाया गया, जहां से डायल 112 के पदाधिकारी द्वारा जख्मी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.उक्त सूचना के सत्यापन एवं जंच से पाया गया कि जख्मी विष्णु महतो अपने साथी सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर गांव निवासी चंद्र कुमार पांडेय के पुत्र विशाल कुमार पाण्डेय एवं ट्रक चालक पिंटु कुमार के साथ झाड़खंड राज्य से ट्रक में कोयला लाकर छपरा, सारण के किसी चिमनी भड्डा पर कोयला उतारने के उपरान्त वापस लौट कर नयागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बायपास पर किसी कारण रूके हुये थे. उसी क्रम में विष्णु कुमार (जख्मी) एवं विशाल कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया तथा विशाल कुमार के अवैध आग्नेयास्त्र से गोली चलने से विष्णु कुमार के सर पर बायें आंख के उपर लगी और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये,

Add

 

तत्पश्चात् विशाल कुमार द्वारा अपना अवैध आग्नेयास्त्र ट्रक में ही छोड़कर जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से वर्तमान में उनका ईलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. जांच से यह भी पाया गया कि जख्मी विष्णु महतो का आपराधिक इतिहास रहा है. वह अपहरण, लूट, जैसे गंभीर कांड में संलिप्त रहा है. साथ ही पश्चिम बंगाल राज्य के भी किसी अपराध में काराधीन रहा है. पश्चिम बंगाल राज्य अन्तर्गत काराधीन रहने के क्रम में फिरौती हेतु अपहरण के अपराध में काराधीन अभियुक्त विशाल कुमार से दोस्ती हुई. ये दोनों तथा पिंटु कुमार (ट्रक चालक) तीनों के द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र झारखंड से अपने-अपने साथ लाया गया था,

तथा विवाद के क्रम में विशाल कुमार पाण्डेय के अवैध आग्नेयास्त्र से गोली चलने के उपरान्त आग्नेयास्त्र को ट्रक में छुपाया गया था, जिसे ट्रक चालक पिंटु कुमार अपने साथ लेकर भाग गया है. जांच से लूट की घटना के क्रम में गोली मारकर जख्मी करने एवं मोटरसाईकिल ले लेने की बात मनगढंत पाया गया है.घटना की गहराई से जॉच एवं संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ व जांच के उपरान्त अग्रत्तर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

 

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़