CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा पटना मुख्य मार्ग एन एच 19 फोरलेन स्थित झंगा चौक पर अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हो-हंगामा किया. मृत युवक सारण जिला के डोरीगंज थाना अंतर्गत लोदीपुर चिरांद गांव निवासी प्रितम लाल राय का 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बताया गया है. इस घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह 8 बजे आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु की ओर घूमने गया था. जहां आरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहीअनिंयत्रित पिक अप उसे जोरदार धक्का मार फरार हो गया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तब स्थानीय लोगों एवं परिजन के द्वारा उसे इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पी एम सी एच रेफर कर दिया गया. जहां पटना में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही छपरा पहुंचने पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
सड़क जाम के दौरान प्रभारी मंत्री को घेर कर लोगों ने झंगा चौक पर गोलंबर बनाने की रखी मांग
इस घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग एन एच 19 फोरलेन को जाम कर दिया. तबतक जाम में बिहार सरकार के प्रभारी शिक्षा मंत्री सुजीत कुमार की गाड़ी पहुंची जहां, आक्रोशित लोगों ने प्रभारी मंत्री को घेर झंगा चौक पर गोलंबर बनवाने की मांग रखी. वहीं मंत्री श्री कुमार ने फोन पर एन एच आई के अधिकारी एवं जिला अधिकारी से बात कर आक्रोशित लोगों को अस्वस्थ किया. तब लोगों ने मंत्री एवं उनके स्कॉट को छपरा की तरफ जाने दिया.