CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-19 पर डोरीगंज थाना अंतर्गत अनियंत्रित वाहन ने एक अधेड़ को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत लोदीपुर चिरांद गांव निवासी स्वर्गीय गंगा राय के 55 वर्षीय पुत्र रविंद्र राय के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन ने सड़क पार करने के दौरान उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उनका दोनों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों का कहना है कि वह बाजार गए हुए थे, जहां किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिसके कारण मौत हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.