
CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई. लेकिन मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के जवान ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए महिला की जान बचा ली. इस संदर्भ में सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04453 (मानसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस) सुबह 11:53 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पहुंची थी और 12:05 बजे निर्धारित समय पर प्रस्थान कर रही थी. इसी दौरान मढौरा थाना क्षेत्र के मघवलिया नगर के बाबूलाल शाह की पत्नी 35 वर्षीय अनीता देवी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फिसल गईं. स्थिति बेहद गंभीर थी और किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था.

वही मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) 6 बटालियन नई दिल्ली के कांस्टेबल सुशील कुमार ने बिना समय गंवाए दौड़कर महिला को सुरक्षित खींच लिया. उनके इस साहसिक कार्य से महिला की जान बच गई. पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है, जिसमें सुशील कुमार की बहादुरी साफ दिखाई दे रही है. महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. आरपीएफ और आरपीएसएफ के अधिकारियों ने जवान सुशील कुमार के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे “ऑपरेशन जीवन रक्षा” का सफल उदाहरण बताया.

![]()

