छपरा सदर अनुमंडल में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद ; शहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव के बाद एसपी ने की कार्रवाई; स्थिति नियंत्रण में

छपरा सदर अनुमंडल में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद ; शहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव के बाद एसपी ने की कार्रवाई; स्थिति नियंत्रण में

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में आज अल सुबह प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्गा पूजा समितियों द्वारा निकाले गए जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. हालांकि सारण पुलिस की तत्परता से कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन एहतियातन सारण एसपी के द्वारा छपरा अनुमंडल क्षेत्र में आज से 2 दिनों तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि आज सुबह करीब 5:00 बजे भगवानबाजार थानान्तर्गत नई बाजार के सामने दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन हेतु गुजर रही जुलूसों द्वारा जोर से डी०जे० बजाया गया एवं इसके विरोध में असमाजिक

तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया. प्रशासन व पुलिस द्वारा पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया व शेष सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया. इस संबंध में विडियोग्राफी से असमाजिक तत्वों की पहचान कर कांड दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना स्थल पर पर्याप्त बल व दंडाधिकारी कैंप कर रहे है. अफवाहों को रोकने हेतु सदर अनुमंडल में 02 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कराने का आदेश दिया गया है. विधि-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है.

Loading

57
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़