छपरा सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव का टूटा रिकॉर्ड ; एक दिन में 10 महिलाओं का ऑपरेशन कर कराया गया प्रसव

छपरा सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव का टूटा रिकॉर्ड ; एक दिन में 10 महिलाओं का ऑपरेशन कर कराया गया प्रसव

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में एनेस्थेटिक चिकित्सक की कमी होने के कारण जहां सिजेरियन ऑपरेशन में प्रसव कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं बीते दिन सोमवार को सदर अस्पताल में 10 महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कराया गया. जिनमें पांच महिलाओं का उस दौरान बंध्यारण ऑपरेशन भी परिवार वालों की सहमति से किया गया. जिसके बाद उन महिलाओं के परिवार वालों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की और सिजेरियन करने वाले चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाफ की टीम को धन्यवाद दिया.

 

सिजेरियन टीम कि चिकित्सक डॉक्टर सीमा सिंह एवं एनेस्थेटिक सह सर्जन डॉक्टर विकास कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को उनकी ड्यूटी थी. ड्यूटी के दौरान कई प्रसव पीड़ित महिलाएं ऐसी थी जिनका ऑपरेशन किया जाना जरूरी था. जिसको लेकर सुबह से देर रात तक उन महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कराया गया. वही परिवार वालों की सहमति पर उसे दौरान पांच महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया गया. उनकी टीम में ओटी असिस्टेंट प्रमोद कुमार, अभय कुमार, ओटी इंचार्ज निष्ठा मोहनवाल के साथ सिस्टर किरन, रेखा, सरस्वती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.

चिकित्सक ने बताया कि जिन महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कराया गया उनमें छपरा शहर के तेलपा निवासी रिंजू देवी, गुदरी राय के चौक निवासी शालू कुमारी, रौजा मोहल्ला निवासी मिंटू कुमारी, रामनगर निवासी नीतू यादव, भगवान बाजार निवासी सिंधु पटेल, साहेबगंज निवासी नीलू श्रीवास्तव, अमनौर प्रखंड निवासी अंकिता चौबे, दाउदपुर प्रखंड के भरवलिया निवासी प्रीति कुमारी, छपरा सदर प्रखंड के गोल्डन गंज निवासी पुष्पा कुमारी, रिविलगंज प्रखंड निवासी प्रियंका देवी आदि शामिल हैं.

Loading

54
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़