छपरा सदर अस्पताल में चा’कू बा’जी ; चा’कू मा’रकर भाग रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, चा’कू बरामद

छपरा सदर अस्पताल में चा’कू बा’जी ; चा’कू मा’रकर भाग रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, चा’कू बरामद

 

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में सात माह पहले हुई चाकू बाजी की घटना की पुनः पुनरावृति हुई है, लेकिन इस बार चाकू मार कर भाग रहे बदमाश को अस्पताल में मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है. कोपा पुलिस उसे पकड़ कर ले गई है. इस घटना की शुरुआत जिले के कोपा थाना अंतर्गत साधपुर बली गांव में हुई, जहां दीवार में खिड़की खोलने को लेकर मारपीट के बाद जख्मी महिला-पुरुष उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो दबंगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर उनके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया और उनके उपचार का पर्ची भी फाड़ने लगा.

जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में मौजूद पुलिस ने उस बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके पास से चाकू भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार युवक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बली गांव निवासी स्वर्गीय गोरख राय का पुत्र केशु यादव बताया गया है. वहीं चाकू लगने से जख्मी क्षेत्र के साथ के पुत्र कृष्ण एवं राजेंद्र साह की पत्नी देवंती देवी का उपचार इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि केशु यादव अपने घर की दीवार तोड़कर उसमें उनके घर की तरफ खिड़की निकाल रहा था.

जिसका विरोध करने पर उसके द्वारा उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई. जिसके बाद वे लोग उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां केशु इमरजेंसी वार्ड में चाकू से उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसे अस्पताल में मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. बता दे कि करीब 7 माह पहले इमरजेंसी वार्ड में ही नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग आर्य नगर गिरी टोला निवासी वार्ड 37 के पार्षद राहुल गिरी को इलाज के दौरान ही डॉक्टर्स चैंबर में चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था. उस दौरान चाकू घोंपने वाले फरार हो गये थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़