छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला का पर्ची काउंटर पर मोबाइल व पर्स चो’री

छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला का पर्ची काउंटर पर मोबाइल व पर्स चो’री

CHHAPRA DESK – अगर आप छपरा सदर अस्पताल में उपचार कराने पहुंचते हैं, तो सावधान रहें. आपका पर्स व मोबाइल चोरी हो सकता है. साथ में साइकिल अथवा बाइक भी चोरी हो सकता है. अस्पताल में प्रतिदिन ऐसे दो-तीन मामले सामने आ रहे हैं. आज ताजा मामला एक महिला के पॉलीबैग से मोबाइल और पर्स के चोरी का है. पीड़ित महिला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत चिकटोली मोहल्ला निवासी लाल मोहम्मद की पत्नी इशरत बेगम बताई गई है.

इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची हुई थी. जहां पॉलीबैग में अपना एंड्राइड सेट मोबाइल और पर्स रखकर पर्ची काउंटर पर लाइन में लगी थी. उसी बीच किसी ने उसके पॉलीबैग को ब्लेड से काटकर उसमें से मोबाइल व पर्स चोरी कर लिया. इस घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह पर्ची का रुपया देने के लिए पॉलीबैग में हाथ डाली. तब पता कि उनके पर्स से एंड्रॉयड सेट मोबाइल और पर्स दोनों गायब है. जिसके बाद रोना-पीटना लग गया. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित महिला के द्वारा स्थानीय थाने में मोबाइल चोरी की प्राथमिक के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है.

बता दे कि छपरा सदर अस्पताल से प्रतिदिन बाइक, साइकिल, मोबाइल व पर्स की चोरी हो रही है. सदर अस्पताल में बढ़ने वाली मरीजों को भीड़ को देखते हुए चोर-उचक्के भी यहां पहुंच रहे हैं. वहीं सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड भी चोरी की घटनाओं को रोक पाने में असफल साबित हो रहे हैं. खास बात यह है कि सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद होने के बाद भी किसी चोरी के मामले का उद्वेदन नहीं हो पा रहा है.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़