CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के प्रति मरीजों का विश्वास पहले से काफी बढा है. वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिसको लेकर दो शिफ्ट में ओपीडी चलने के बाद भी संध्या 6:00 बजे तक मरीजों की भीड़ लगी रह रही. आज संध्या 6:00 बजे ओपीडी बंद होने तक ओपीडी के मेडिसिन एवं डायबिटीज वार्ड में दर्जनों मरीज लाइन में पर्ची लेकर खड़े थे. वही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर विजय लाल के द्वारा समय के उपरांत भी लाइन में लगे मरीजों का उपचार और चिकित्सकीय सलाह के बाद डायबिटीज से परहेज के विषय में बतलाया गया. वहीं डायबिटीज के मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध एक महीने की दवा दिलायी गई. ऐसी स्थिति में मरीज का विश्वास अस्पताल के प्रति काफी बढा है.
निशुल्क पैथोलॉजिकल जांच के साथ मिल रही एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा
छपरा सदर अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सुविधा उपलब्ध हो रही है. वही आवश्यकता अनुसार उन्हें पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा मिल रही है. वहीं लगभग सभी आवश्यक दवाईयां भी उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. बता दें कि शुगर के मरीजों के लिए एक महीने तक की दवा निशुल्क अस्पताल प्रशासन के द्वारा दी जा रही है. जिसके कारण मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.